करनाल में मामूली विवाद में भाई की हत्या

करनाल जिले के टपराना गांव में कुछ दिन पहले गांव में खेलते वक़्त बच्चों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से जमकर वार किया। जिसमें एक युवक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।;

Update: 2020-08-12 09:30 GMT

करनाल। टपराना गांव में चचेरे भाइयों ने मामूली विवाद में भाई की हत्या (Brother killed)  कर दी। थोड़े दिन पहले बच्चों में झगड़ा हुआ था। तब से आपसी रंजिश बनी हुई थी। गत दिवस परिजन आपस में भिड़ गए और चचेरे भाइयों ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुछ दिन पहले गांव में खेलते वक़्त बच्चों में झगड़ा हो गया। बच्चों ने बात घर जाकर बताई और जिसके बाद बच्चों के परिजन आमने सामने हो गए । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से जमकर वार किया। जिसमें एक युवक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है औऱ उनको पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी है।

Tags:    

Similar News