Bhiwani : युवती को गोली मारने में भाई भी शामिल था
पुलिस(police) ने गांव ढाणा लाडनपुर में विगत में एक युवती पर गोली चलाने के मामला का खुलासा कर दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि युवती व उसके भाई में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अगले दिन उन्हाेंने मिलकर युवती को गोली मार दी।;
भिवानी। पुलिस ने गांव ढाणा लाडनपुर में विगत में एक युवती पर गोली (Gun Shot) चलाने के मामला का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में घायल युवती का सगा भाई व मामा के लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस(police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गांव ढाणा लाडनपुर में 29 जून को अलसुबह अज्ञात व्यक्ति ने युवती को गोली मार दी थी। गोली युवती की कमर पर लगी थी। उसके बाद परिजनों ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया था। हालत खराब होने की वजह से चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने उस वक्त अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए गांव खोखरा कोट रोहतक के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा मामला उगल दिया। इस मामले में लड़की का सगा भाई भी शामिल था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि युवती व उसके भाई में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अगले दिन उन्हाेंने मिलकर युवती को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे अवैध पिस्तौल बरामद कर ली है। दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने घटना के दिन पीडि़ता के घर की छत पर जूतें व चप्पलें बरामद किए थे। घर के कुछ दूरी पर कपड़े भी मिले थे। पुलिस ने उनको कब्जे में ले लिया था और जांच शुरू कर दी थी।