BSEH : 20 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, देखें डेटशीट और पेपर का समय
दसवीं की परीक्षा 12 मई तक और 12वीं की परीक्षा 17 मई तक चलेंगी।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवी और बाहरवीं कक्षाओं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) अप्रैल-2021 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 22 अप्रैल से आरम्भ होकर 12 मई तक तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 20 अप्रैल से आरम्भ होकर 17 मई तक चलेगी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:00 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है।
दसवीं कक्षा की डेटशीट
सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 22 अप्रैल को, हिंदी विषय की परीक्षा 26 अप्रैल को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 28 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 03 मई को, विज्ञान विषय की परीक्षा 07 मई को, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/उर्दू/ ड्राईंग/कृषि/गृह विज्ञान/कम्प्यूटर विज्ञान व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 10 मई को, खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी एवं आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 11 मई को एवं पंजाबी,आईटी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषय की परीक्षा 12 मई को संचालित होगी।
12वीं कक्षा की परीक्षा
सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की हिंदी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 20 अप्रैल को, भौतिकी विज्ञान,अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 23 अप्रैल को, ललित कला (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा 24 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 27 अप्रैल को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 29 अप्रैल को, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 30 अप्रैल को, अंग्रेजी (कोर-ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 01 मई को, सैन्यविज्ञान-नृत्य (सभी विकल्प) विषय की परीक्षा तीन मई को, पंजाबी विषय की परीक्षा चार मई को, रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा पांच मई को, भूगोल विषय की परीक्षा छह मई को, कम्प्यूटर विज्ञान व आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा सात मई को, इतिहास, जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 08 मई को, कृषि, मनोविज्ञान विषयों की परीक्षा 10 मई को, संस्कृत, उर्दू, बॉयो-टेक्नॉलाजी विषयों की परीक्षा 11 मई को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 12 मई को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/ दर्शन शास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 13 मई को, समाज शास्त्र, उद्यमिता विषयों की परीक्षा 15 मई को तथा खुदरा, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी व आईटीईएस, रोगी देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल, सौंदर्य और कल्याण, कार्यालय सचिवशिप और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी)/पर्यटन एवं आतिथ्य, कृषि धान की खेती, मीडिया एनीमेशन व विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 17 मई 2021 को संचालित होगी। सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व एक विषय में अंक सुधार की सभी परीक्षाएं 18 मई को होगी ।