Bseh 10th Result : हरियाणा बोर्ड 15 जून से पहले घोषित करेगा 10वीं का परीक्षा परिणाम, 12वीं वालों को इस दिन तक करना होगा इंतजार
रि-अपीयर व ओपन स्कूल के विद्यार्थियों की भी परीक्षा नहीं होगी, इनका भी रिजल्ट बिना परीक्षा लिए ही तैयार किया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि वे 15 जून तक दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने का प्रयास करेंगे। वहीं 12 वीं कक्षा का रिजल्ट 25 जून तक घोषित करने की तैयारी में है। इसकी तैयारी में जुटे हैं। दोनाें कक्षाओं की परीक्षा न करवाकर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निर्धारित फार्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। दसवीं कक्षा के परीक्षा न करवाए जाने को लेकर पहले ही सरकार घोषणा कर चुकी है।
कल पीएम नरेंद्र मोदी ने 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन न करने का फैसला सुना दिया। शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12 वीं की परीक्षा नहीं करवाएगा। सीबीएसई की गाइडलाइन व आंतरिक मूल्यांकन के हिसाब से इस कक्षा के बच्चों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। चूंकि स्कूल खुल चुके हैं। सरकार ने स्कूलों में आधा स्टाफ बुलाना शुरू कर दिया है। रिजल्ट घोषित होते ही सभी विद्यार्थी अपनी अगली कक्षा में दाखिला ले सकते है।
रि-अपीयर व ओपन के विद्यार्थियों की नहीं होगी परीक्षा
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा रद़द होने के बाद उनके पास रि-अपीयर व ओपन स्कूल के विद्यार्थियों के फोन आने लगे थे। वे पूछ रहे थे कि उनकी परीक्षा होगी या नहीं। चेयरमैन ने बताया कि उनकी भी परीक्षा नहीं होगी। उनका भी रिजल्ट बिना परीक्षा लिए ही तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका रिजल्ट तैयार करने के लिए 4 जून को अधिकारियों व शिक्षाविदों की मीटिंग बुलाई है। उसी मीटिंग में तय किया जाएगा कि किस आधार पर रि-अपीयर व ओपन स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
अंक सुधार करने वालों की होगी परीक्षा
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अंक सुधार के लिए फार्म जमा करवाया हुआ है। उन विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। हालांकि अभी उनकी परीक्षा कराए जाने की योजना नहीं है, लेकिन जब समय अनुकूल हो जाएगा। तब उनकी परीक्षा शैडयूल तय किया जाएगा। कोरोना संक्रमण भी पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही उनकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।