हरियाणा विधानसभा का बजट-सत्र : अंतिम 2 दिनों में भी विपक्ष और सत्ता पक्ष में दिखेगी जंग
भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर आरोप सदन में लगाने वाले विपक्ष के विधायकों को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वह सदन के अंदर लगाए जा रहे आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करें वरना उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जाएगा। कुल मिलाकर विपक्ष की ओर से नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधायकों के साथ में बजट सत्र के अंतिम 2 दिनों की कार्रवाई को लेकर रणनीति बना चुके हैं।;
योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र की शुरुआत सोमवार से एक बार फिर होगी, अंतिम 2 दिनों में विपक्ष जहां सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विपक्ष की एक-एक बात का जवाब देने की तैयारी में है। कुल मिलाकर अंतिम 2 दिनों के सत्र के दौरान विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस व इनेलो की ओर से हमले करने की तैयारी कर ली गई है।
हरियाणा विधानसभा का सत्र अब सोमवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां कांग्रेस विधायकों द्वारा की जा रही आलोचनाओं और बजट पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देंगे वहीं दूसरी और विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे अनर्गल आरोपों को लेकर हमलावर विपक्ष से साक्ष्य और तथ्य सदन में रखने के लिए कहेंगे।। भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर आरोप सदन में लगाने वाले विपक्ष के विधायकों को मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वह सदन के अंदर लगाए जा रहे आरोपों के साक्ष्य प्रस्तुत करें वरना उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जाएगा। कुल मिलाकर विपक्ष की ओर से नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधायकों के साथ में बजट सत्र के अंतिम 2 दिनों की कार्रवाई को लेकर रणनीति बना चुके हैं। उनके अलावा इनेलो के विधायक अभय चौटाला के साथ-साथ को निर्दलीय विधायक भी इस बार हमलावर हैं। इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संसदीय कार्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री कंवरलाल गुर्जर के साथ-साथ मंत्री मूलचंद शर्मा डॉक्टर बनवारीलाल संदीप सिंह चौधरी रणजीत सिंह सभी विपक्ष को जवाब देने की तैयारी में है।
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम 2 दिनों में सोमवार और मंगलवार को भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का आना मुश्किल दिखाई दे रहा है। अनिल विज को डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आराम करने के लिए कहा है। दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद से आफ्टर कोविड-19 इफेक्ट झेल रहे अनिल विज को डॉक्टरों ने काफी मात्रा में स्टीरयार्ड दिए थे जिनके विपरीत प्रभाव अभी भी नजर आ रहे हैं । इन दिनों अनिल विज लगातार सिर दर्द को लेकर परेशान है और पीजीआई चंडीगढ़ से उनका उपचार जारी है।