Buldozzer Action : नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर चला बुलडाेजर, सिरसा के कई गांवों में कार्रवाई

नशा तस्करी व आपराधिक पृष्ठभूमि में शामिल लोगों की पहचान पुलिस विभाग द्वारा की गई, जांच में पाया गया कि ये व्यक्ति पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं।;

Update: 2022-09-29 10:52 GMT

नाथूसरी चौपटा ( सिरसा )

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा की ओर से वीरवार को नशा तस्करों व आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए। अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई गांव लुदेसर, ढुकड़ा, हंजीरा, राजपुरा कैरांवाली, तरकांवाली व रुपाणा बिशनोईयां में की गई। इस कार्रवाई के लिए तहसीलदार मंजीत सिंह मलिक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे। पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्वक ढंग से अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। 

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाथूसरी चौपटा युद्धवीर संधु ने बताया कि नशा तस्करी व आपराधिक पृष्ठभूमि में शामिल लोगों की पहचान पुलिस विभाग द्वारा की गई, जांच में पाया गया कि ये व्यक्ति पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। इसके बाद विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत शामलात अधिनियम की धारा-24-एक व दो के तहत संबंधित व्यक्तियों को अवैध कब्जे हटाने बारे नोटिस दिए गए। जब इन्होंने स्वयं कब्जे नहीं हटाए तो पुलिस विभाग के सहयोग से कब्जे हटाने संबंंधी कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि आज की कार्यवाही के दौरान गांव लुदेसर में कुलदीप, ढुकड़ा में नरेश, हंजीरा में सुरेंद्र, राजपुरा कैरांवाली में रवि, तरकांवाली में सुनील व रुपाणा बिशनोईया में रिंकू व मदन द्वारा किए गए अवैध कब्जों को ढहाया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के मामले संज्ञान में आने पर अवैध कब्जे हटाने संबंधी कार्यवाही के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा। 

Tags:    

Similar News