हरियाणा में बुलडोजर कार्रवाई : दो शहरों में चला पीला पंजा, धड़ाधड़ गिराए मकान

डीटीपी की टीम ने कॉलोनियों में किए गए निर्माण जमींदोज कर दिए। कुछ स्थानों पर कार्रवाई का हल्का विरोध भी हुआ, परंतु पुलिस बल की मौजूदगी में टीम को कोई परेशानी नहीं आई।;

Update: 2022-07-14 17:02 GMT

रेवाड़ी। गुरुवार को हरियाणा के दो शहरोें में अवैध निर्माणाें पर प्रशासन का बुलडोजर चला। रेवाड़ी में नए डीटीपी वेदप्रकाश ने पदभार संभालने के बाद कंट्रोल्ड एरिया में बिना सीएलयू निर्माण करने वाले लोगों पर पहला एक्शन गुरूवार को शुरू कर दिया। डीटीपी की टीम ने तीन कॉलोनियों में किए गए निर्माण जमींदोज कर दिए। कुछ स्थानों पर डीटीपी की कार्रवाई का हल्का विरोध भी हुआ, परंतु पुलिस बल की मौजूदगी में टीम को कोई परेशानी नहीं आई। डीटीपी की इस कार्रवाई से अनियमित कॉलोनियों में निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

रेवाड़ी शहर के चारों ओर प्रॉपर्टी डीलरों और कॉलोनाइजरों ने प्लॉटिंग का खेल तेजी से शुरू किया हुआ है। एक ओर प्रदेश सरकार जहां वर्षों पुरानी अनियमित कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए पॉलिसी बना रही है, तो दूसरी ओर कॉलोनाइजर और प्रॉपर्टी डीलर नई कॉलोनियां विकसित करने के खेल में चांदी काट रहे हैं। प्रदेश सरकार ऐसी कॉलोनियों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर चुकी है। नए डीटीपी ने पदभार संभालने के बाद ही ऐसी कॉलोनियों और प्लॉटिंग की सूची तैयार कराना शुरू कर दिया था। इसके बाद डीसी अशोक कुमार गर्ग से ऐसी कॉलानियों और प्लॉटों पर किए जाने वाले निर्माण तोड़ने के लिए अनुमति मांगी गई थी। डीसी की ओर से बुधवार को ही डीटीपी को हरी झंडी दिखा दी थी।

प्रस्तावित नए बस स्टैंड के पास शुरू हुआ एक्शन

डीटीपी वेदप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम पहले प्रस्तावित नए बस स्टैंड के पास पहुंची। वहां प्लॉटिंग के बाद तैयार डीपीसी व चारदिवारी को तोड़ दिया। इस दौरान पुलिसबल की मौजूदगी के सामने लोगों को विरोध अपना काम नहीं कर पाया। इसके बाद टीम ने निर्माणाधीन बाइपास और तुर्कियावास रोड पर जेसीबी चलाकर निर्माण गिरा दिए। डीटीपी की टीम ने करीब 8 एकड़ एरिया में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में 13 चारदिवारी, 55 डीपीसी, 2 मकान व 2 निर्माणाधीन मकान गिरा दिए। इससे अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। डीटीपी की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की पूरी संभावना है। 

बाढड़ा में प्रशासन ने फिर चलवाया पीला पंजा

बाढड़ा। चरखी दादरी के बाढड़ा शहर के बाजार में प्रशासन द्वारा एक बार फिर से पीला पंजा चलवाया गया है। प्रशासन द्वारा बृहस्पितवार को मुख्य चौक के समीप बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। इस दौरान व्यापार मंडल के कार्यालय सहित दूसरे अवैध निर्माण तोड़े गए। बाढड़ा प्रशासन द्वारा बीते कुछ समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत बृहस्पतिवार सुबह मुख्य चौक के समीप सतनाली.लोहारु रोड़ के बीच जो अवैध निर्माण किए गए थे उन्हें गिराया गया है। प्रशासन द्वारा जाम से छुटकारा दिलाने के लिए जुई-दादरी व सतनाली-लोहारु सड़क मार्गों के बीच जो अवैध रुप से खोखे व दूसरा सामाना रखा गया था उसे पहले ही हटवाकर वहां बनाए गए फूटपाथ को सड़क के लेवल समतल किया गया है। जिससे कुछ हद तक जाम से राहत भी मिली है। वहीं अब मुख्य चौक के समीप जो अवैध निर्माण जिसमें पानी की टंकीए व्यापार मंडल का कार्यालय व एक दुकान शामिल थी। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जेसीबी की सहायता से जो भी अवैध निर्माण यहां किया गया था उसको गिराया गया। ताकि लोगों को जाम की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल सके और इस जगह को किसी दूसरे प्रयोग में भी लाया जा सके।

एक सप्ताह पहले खाली कर दिया गया था कार्यालय

बाढड़ा के मुख्य क्रांतिकारी चौक के समीप सतनाली.लोहारू सड़क मागोंर् के बीच खाली बची हुई जगह पर बाढड़ा व्यापार मंडल का कार्यालय स्थापित किया गया था। जहां एसी से लेकर बैड तक सभी सुविधाएं मौजूद थी। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाए गए इस कार्यालय पर प्रशासन की टेढ़ी नजर कई दिनों से थी। चौक के समीप दूसरे स्थानों से अतिक्त्रमण हटाने के दौरान भी इसे नहीं तोड़ा जा सका था। लेकिन व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान रामकिशन फौजी ने पद छोड़ने की पेशकश के साथ ही बीते सात जुलाई को इस कार्यालय को भी खाली कर दिया था। जिसके एक सप्ताह बाद अब प्रशासन ने यहां दूसरे अवैध निर्माण के साथ व्यापार मंडल के कार्यालय को भी धराशायी कर दिया।


बाढड़ा में जेसीबी से तोड़ा जा रहा व्यापार मंडल का कार्यालय

 


Tags:    

Similar News