अवैध ढाबों पर चला Bulldozer : जिला नगर योजनाकार ने नेशनल हाईवे पर की कार्रवाई

जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव रोहद में अवैध रूप से बनाए गए ढाबों को बुल्डोजर की सहायता से ढहाने का काम किया। टीम ने 11 ढाबों पर बुल्डोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी के चलते तोड़फोड़ कार्रवाई में खलल नहीं पड़ा।;

Update: 2023-04-21 11:58 GMT

Bahadurgarh : नेशनल हाइवे पर अवैध रूप से चल रहे ढाबों पर आखिरकार प्रशासन ने कार्रवाई की। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ जिला नगर योजनाकार (District town planner) की टीम ने गांव रोहद में दस्तक दी और ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अवैध रूप से पाए गए 11 ढाबों पर बुल्डोजर (Bulldozer) चला दिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी के चलते तोड़फोड़ की इस कार्रवाई में खलल नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें : 2 महिलाओं ने अपने पतियों पर लगाया अप्राकृतिक संबंध बनाने व छेड़छाड़ का आरोप 

हाइवे पर रोहद व आसपास काफी संख्या में होटल-ढाबे खुल गए हैं। इनमें से कई ढाबे नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बनाए गए थे। इन अवैध ढाबों के मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे। खुद कब्जे नहीं हटाए तो डीटीपी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस बल के साथ अधिकारी रोहद पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। एक-एक कर कुल 11 ढाबों में तोड़फोड़ की गई। दो निर्माण तथा दो बाउंड्री वॉल भी ढहाए गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ उमेद सिंह की मौजूदगी में यह पूरी कार्रवाई चली।

डीटीपी जेपी खासा, एटीपी सतीश, जेई अरविंद और राजकुमार भी मौजूद रहे। तोड़फोड़ की कार्रवाई में किसी तरह का खलल पैदा न हो, इसलिए भारी पुलिस बल की मदद ली गई। हालांकि तोड़फोड़ कार्रवाई से ढाबा संचालक आहत तो थे लेकिन पुलिस मौजूदगी के कारण कुछ कर नहीं सके। डीटीपी जेपी खासा ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होंगे। शुक्रवार को रोहद में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।



Tags:    

Similar News