हरियाणा में एक ही दिन 3 जगह चला बुलडोजर, धड़ाधड़ गिराए अवैध निर्माण
नगर योजनाकार विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भूना में कुला रोड पर राज सिनेमा के पीछे वाली जमीन पर अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में हुए अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया।;
बुधवार को हरियाणा में तीन जगह बुलडोजर चला और अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
भूना ( फतेहाबाद। नगर योजनाकार विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भूना में कुला रोड पर राज सिनेमा के पीछे वाली जमीन पर अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में हुए अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। मिट्टी की बनाई गई सड़क के बीचों-बीच खुदाई कर दी गई। डीटीपी की कार्रवाई के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया, वहीं निर्माण धारकों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। नगर योजनाकार विभाग ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण हटाए।
जिला नगर योजनाकार मोहन सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनी में निर्माण हटाने के लिए एसडीएम द्वारा नगरपालिका के सचिव संदीप कुमार गर्ग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। डीटीपी ने बताया कि कुलां रोड पर गैर कानूनी ढंग से लगभग 2 एकड़ जमीन में रघुवीर प्रसाद व सुरेंद्र गोदारा आदि लोगों ने अवैध कॉलोनी विकसित की हुई थी। उपरोक्त कॉलोनी में कई लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिराने का लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग दो एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी, अर्ध पक्का रोड और डी-मार्केशन को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनी विकसित करना और उसमें निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियां किसी भी कीमत पर विकसित नहीं होने दी जाएगी। जुलाई 2022 से पहले जो अवैध कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं और उनमें अधिकतर निर्माण हो चुका हैं तो वह सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार उन्हें वैध करवाया जा सकता है, परंतु उसकी निर्धारित सीमा मात्र 5 महीने बची है।
झज्जर : दादरी तोए में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा
झज्जर। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को क्षेत्र के गांव दादरी तोए में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया। जिला योजना अधिकारी ने जेपी खासा ने बताया कि एक माह पहले दादरी तोए के आस-पास करीब पांच-छह स्थानों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने व निर्माण की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभागीय टीम ने वहां अवैध कालोनी बनाने वाले लोगों को नोटिस भी दिया था। बुधवार को जिला प्रशासन ने पांच अलग-अलग जगहों पर एक से छह एकड़ में प्लाटिंग कर बनाए गए अवैध निर्माण को गिराया गया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पुरानी कॉलोनी को अप्रूव कराने के लिए एप्लीकेशन देनी चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत एप्लीकेशन के बाद पुरानी कालोनियों में बिजली-पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोग प्रॉपर्टी डीलर्स के चक्कर में न पड़ें।
गांव दादरी तोए में अवैध निर्माण को गिराता पीला पंजा।
बहादुरगढ़ : अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा
बहादुरगढ़। सैनीपुरा में जोहड़ के पास शामलात भूमि पर लंबे समय से व्याप्त अवैध कब्जों पर आखिरकार प्रशासन ने कार्रवाई कर ही दी। अदालत के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया। दरअसल, एक जागरूक नागरिक द्वारा इस मामले में शिकायत की गई थी। इसके बाद मामला अदालत में पहुंचा। अदालत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कब्जे हटाने के आदेश दिए। जिस पर अमल करते हुए नगर परिषद की टीम बुधवार की दोपहर को सैनीपुरा पहुंची। अवैध कब्जों पर पीला पंजा चला दिया। इस दौरान नगर परिषद के एमई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस की मौजूदगी के चलते लोग कार्रवाई का विरोध नहीं कर सके। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होंगे।