Breaking News : जींद में शराब ठेके के सेल्समैन पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

जींद जिले के गांव गुरुसर में घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2021-11-14 06:24 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव गुरुसर राजकीय स्कूल के निकट रविवार सुबह बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में सवार शराब ठेका सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव धरौदी निवासी हरदीप उर्फ जडेजा गांव बेलरखां में शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्य करता था। रविवार सुबह वह शराब ठेकेदारों की गाड़ी लेकर कार्यवश गांव गुरुसर शराब ठेके पर गया हुआ था। जब वह गांव गुरुसर राजकीय स्कूल के पास पहुंचा तो बाइक तथा स्कूटी सवार चार-पांच युवकों ने हरदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोलियां लगने से हरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। हरदीप पर फायरिंग क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण रहे। इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस मामले को शराब कारोबार से जोड़ कर देख रही है।

सदर थाना नरवाना प्रभारी राजेश ने बताया कि शराब ठेका सेल्जमैन की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिसबल के साथ वो मौके पर पहुंच गए और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News