व्यापारी नेता राजीव जैन ने लिखा बिजली मंत्री को पत्र, बोले- फैक्ट्रियों को राख की आपूर्ति बंद करने का कोई औचित्य नहीं

राजीव जैन ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में फैक्टरी मालिकों का प्रतिनिधिमंडल बिजली मंत्री से मुलाकात करके अपनी समस्या पर विस्तार से चर्चा करेगा। राजीव जैन ने पत्र में कहा है कि जब थर्मल स्टेशनों की राख जी का जंजाल बनी हुई थी और स्टेशनों के बाहर राख के पहाड़ इकट्ठे हो गये थे, तब ईंट भट्टे चलाने वालों से मिन्नत कर राख से ईंट बनाने वाली फैक्टरियां लगवाई गई थी।;

Update: 2023-02-10 05:33 GMT

चंडीगढ़। उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह को पत्र लिखकर थर्मल स्टेशन की राख से ईंट बनाने वाली फैक्ट्रियों के बंद होने की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए पहले की तरह इन फैक्ट्रियों को राख देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में फैक्टरी मालिकों का प्रतिनिधिमंडल बिजली मंत्री से मुलाकात करके अपनी समस्या पर विस्तार से चर्चा करेगा। राजीव जैन ने पत्र में कहा है कि जब थर्मल स्टेशनों की राख जी का जंजाल बनी हुई थी और स्टेशनों के बाहर राख के पहाड़ इकट्ठे हो गये थे, तब ईंट भट्टे चलाने वालों से मिन्नत कर राख से ईंट बनाने वाली फैक्टरियां लगवाई गई थी और अब 150 से ज्यादा फैक्टरियां लगकर चलने लगी, तो राख यह कर देनी बंद कर दी कि प्रदेश में बन रहे हाइवे की फिलिंग के लिए ज्यादा जरूरी है।उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक जब करोड़ों लगाकर कारोबार शुरू कर चुके हैं, तो फिर राख की आपूर्ति बंद करने का कोई औचित्य नहीं है, उन्होंने कहा है कि विभाग ने राख देने के लिए टैंडर निकालने शुरू कर दिए हैं, परन्तु टैंडर की शर्तें ऐसी रख दी हैं, जिनमें केवल बड़ा उपभोक्ता ही राख खरीद पायेगा जबकि फैक्टरी मालिकों को राख नहीं मिल पायेगी।

फैक्टरी एशोसिएशन के पूर्व प्रधान राजपाल आंतिल का कहना है कि पहले तो फ्री राख देने का सब्जबाग दिखाकर फैक्टरियां लगवा दी, अब इस तरह के नियम बनाकर परेशान किया जा रहा है। फैक्टरी मालिकों का कहना है कि एन.जी.टी. की सख्ती के चलते हम दोबारा मिट्टी से ईंट बनाने की तरफ भी नहीं जा सकते, ऐसे में हमारे कारोबार पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया, तो हमारे पास फैक्ट्रियों पर तालाबंदी करने के अलावा चारा नहीं बचेगा।

Tags:    

Similar News