कॉल कर खुद को बताया लेबर इंस्पेक्टर, फिर पेटीएम का बार कोड भेज 80 हजार रुपये ठगे
खाते से नकदी साफ होते ही आशीष ने फिर से उसी नंबर पर कॉल की तो फोन बंद मिला। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
एक पेट्रोल पंप संचालक के साथ शातिर ठगों ने लेबर इंस्पेक्टर बनकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मॉडल टाउन निवासी आशीष अग्रवाल ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्होंने हाइवे स्थित निखरी कट के पास असाम ऑयल के नाम से पेट्रोल पंप खोला हुआ है। मंगलवार को वह अपने पिता रामकिशन गुप्ता के साथ पेट्रोल पंप पर ही बैठा हुआ था।
इसी दौरान उसके पिता रामकिशन गुप्ता के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लेबर इंस्पेक्टर बताते हुए रामकिशन से बात शुरू कर दी और कहा कि वह उनके पेटीएम नंबर पर 20 हजार रुपए डाल देगा और उसे नकद पैसों की जरूरत है। रामकिशन ने फोन पास में बैठे अपने बेटे आशीष को दे दिया। आशीष ने भी कॉल करने वाले से कुछ देर बात की और फिर वह उसकी बातों में आ गया। शातिर ठग ने आशीष को अपना पेटीएम बार कोड भेजने को कहा। आशीष ने बार कोड भेज दिया। उसके कुछ देर बाद ही खाते में पैसे आने की बजाए दो बार करके 20-20 हजार रुपए और फिर 40 हजार रुपये साफ कर दिए। कुल 80 हजार रुपये की नकदी खाते से साफ होते ही आशीष ने फिर से उसी नंबर पर कॉल की तो फोन बंद मिला। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।