बाढ़ड़ा : युवक को व्हाट्सएप्प कॉल कर दी धमकी, मांगी एक करोड़ की रंगदारी
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।;
हरिभूमि न्यूूज, बाढ़ड़ा
बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव जेवली निवासी एक युवक के पास अलग-अलग लोगों द्वारा तीन बार व्हाट्सएप्प कॉल कर परिवार को जान से मारने की धमकी (Threat) देकर एक करोड़ रुपये की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। युवक ने जब दो बार में रंगदारी नहीं दी तो तीसरी बार कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बोल रहा है। उसने पुलिस को शिकायत देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बाढ़ड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव जेवली निवासी दीपक पुत्र गुणपाल ने बताया कि उसके पास 14 मार्च2023 को एक व्हाट्सएप्प कॉल आई जिसमें सामने वाले सिंघानी निवासी युवक ने अपना नाम बताते उसे धमकाया और कहा कि एक करोड़ की चौथ दे नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे उसने इस कॉल को नजरअंदाज कर दिया। उसके बाद 9 जुलाई 2023 को उसके पास उसी नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल आई दूसरे युवक ने अपना नाम बताते हुए कहा कि वह काकड़ौली हुक्मी से बोल रहा और उससे एक करोड़ रुपयेमांगते हुए धमकी दी। वहीं 30 जुलाई को उसके पास एक अन्य युवक का फोन आया उसने नाम बताते कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा है और एक करोड़ रुपये की राशि नहीं दी तो वह उसे उसके परिवार को एक महीने के अंदर जान से मार देंगे। तुम चाहे पुलिस को शिकायत दे देना लेकिन फिर भी तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। इसकी उसने दूसरे फोन में रिकॉर्डिंग भी की है जो उसके पास मौजूद है। दीपक ने उक्त तीनों लोगों से जान माल का खतरा बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।