कस्टमर केयर पर फोन करना पड़ा महंगा, ठगों ने खाते से 1.28 लाख उड़ाए
लिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया जिसके चलते उसने फोन-पे एप्लीकेशन के कस्टमर केयर पर कॉल की। कुछ देर बाद दूसरे नंबरसे कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि 24 घंटे में आपके 33736 रुपये वापस आ जाएंगे। करीब एक घंटा बाद फोन परकई मैसेज आए, जिसमें पता चला कि उसके खाते से एकलाख 28 हजार रुपये निकल गए।;
रोहतक : मॉडल टाउन के एक व्यक्ति को कस्टमर केयर पर फोन करना महंगा साबित हुआ। जिस नम्बर पर फोन किया गया था वह किसी ठग का नम्बर निकला। ठग ने मौके का फायदा उठाते हुए पीड़ित के खाते से एक लाख 28 हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।
पुलिस को दी गई शिकायत में माॅडल टाउन निवासी रिद्धवंश ने बताया कि उसके एयर टिकट के रुपये रिफंड आने थे। जिसके चलते उसने फोन-पे एप्लीकेशन के कस्टमर केयर पर कॉलकी। उस समय फोन रिसीव नहीं हुआ। कुछ देर बाद दूसरे नंबरसे कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि 24 घंटे में आपके 33736 रुपये वापस आ जाएंगे। करीब एक घंटा बाद फोन परकई मैसेज आए, जिसमें पता चला कि उसके खाते से एकलाख 28 हजार रुपये निकल गए। जबकि उसके पास कोई ओटीपी भी नहीं आया। शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।