दोस्त को घर से बुलाकर मारी गोली, गंभीर
सुभाष चौक निवासी सचिन उर्फ बली को उसी के एक दोस्त ने फोन कर घर से बाहर बुला लिया। दोनों शहर की झज्जर घाटी क्षेत्र में चले गए। दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।;
हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी। शहर की झज्जर घाटी में एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर अपने दोस्त को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसको नाजुक हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घायल के परिजनों से पूछताछ कर पड़ताल आरम्भ कर दी।
सुभाष चौक निवासी सचिन उर्फ बली को उसी के एक दोस्त ने फोन कर घर से बाहर बुला लिया। दोनों शहर की झज्जर घाटी क्षेत्र में चले गए। दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
सचिन के दोस्त ने रिवाल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी दी। सचिन ने रिवाल्वर निकालने का विरोध किया तो पेट में गोली मार दी तथा आरोपित दोस्त मौके से भाग गया। सचिन घायन अवस्था में घर पहुंचा तथा गोली लगने की सूचना दी। परिजनों ने उसको सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसको पीजीआई रेफर किया गया है।
परिजनों ने बताया कि सचिन घर पर था। उसी दौरान उसके दोस्त का फोन आया तथा सचिन को घर से बाहर बुला लिया। कुछ देर बाद सचिन घायल अवस्था में घर पहुंचा तथा उनको गोली लगी होने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोली किस वजह से मारी गई है अभी कुछ पता नहीं है। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थन का निरीक्षण किया तथा घायल के स्वजनों से पूछताछ की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सचिन के ब्यानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।