अच्छी पहल: पक्षियाें को बचाने की मुहिम पहुंची छत्तीसगढ़

सुधीर पिंडारा ने कहा कि उनकी मुहिम को लगातार गति मिल रही है। इस मुहिम को शीघ्र ही देश के अन्य प्रदेशों तक पहुंचाया जाएगा ताकि पक्षियों को भूख से बचाया जा सके।;

Update: 2021-08-02 06:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

सर्वहित युवा संगठन के द्वारा जींद से गर्मी में भूख से मरने वाले पक्षियों को बचाने की शुरू की गई मुहिम अब छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। संगठन के अध्यक्ष सुधीर पिंडारा के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से साहू ग्राम मंदसौर तहसील कुरूद जिला धमतरी छत्तीसगढ़ निवासी मोहन का संपर्क हुआ।

लगातार तीन महीने से पक्षियों को बचाने की मुहिम को मोहन साहू और उनकी पूरी टीम देखती रही है। उन्होंने सर्वहित युवा संगठन में सम्मिलित होने की बात कही। मोहन साहू और उनकी पूरी टीम अपने आसपास के क्षेत्र में तीन साल से पशु पक्षियों जीव जंतुओं के लिए कुछ न कुछ सेवा कार्य करते आ रहे हैं और अब पक्षियों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ में लगभग 70 के करीब पात्र मोहन साहू, ओमप्रकाश पटेल, हेमेंद्र साहू, दीपचंद पटेल, अखिलेश्वर निषाद, नरेंद्र पटेल, शैलेंद्र साहू, पुखराज पटेल एवं अन्य टीम के द्वारा स्वयं बना कर लगाए जा चुके हैं। सुधीर पिंडारा ने कहा कि उनकी मुहिम को लगातार गति मिल रही है। इस मुहिम को शीघ्र ही देश के अन्य प्रदेशों तक पहुंचाया जाएगा ताकि पक्षियों को भूख से बचाया जा सके।

Tags:    

Similar News