परिवार पहचान पत्र में संशोधन, डाटा सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्र के वार्डों व गांवों में लगेंगे कैंप

इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र में जरूरी संशोधन व डाटा सत्यापित करवाया जा सकता है। जिन व्यक्तियों के अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।;

Update: 2022-12-09 07:18 GMT

सिरसा। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान-पत्र डाटा सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की भावना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसके तहत प्राप्त आईडी के माध्मय से ही भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरसा में अभी तक जिन व्यक्तियों या परिवारों ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाएं अथवा उनमें किसी प्रकार का संशोधन या डाटा सत्यापित करवाया जाना है तो ऐसे परिवारों व व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों में वार्ड स्तर पर आगामी 10, 11, 16, 17 व 18 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र में जरूरी संशोधन व डाटा सत्यापित करवाया जा सकता है। जिन व्यक्तियों के अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे इन कैंपों में परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं और जरूरी संशोधन व डाटा सत्यापन संबंधी कार्यवाही करवा सकते हैं। अधिक से अधिक व्यक्ति इन कैंपों का लाभ उठाएं, ताकि भविष्य में उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Tags:    

Similar News