Captain Abhimanyu बोले : पीएम के 9 साल का कार्यकाल देश का स्वर्णिम काल
- जिला कार्यसमिति की बैठक में दी गई एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी
- बूथ स्तर पर 4 सदस्यों की तैयार की जाएंगी टोलिया
;
Hisar : केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने व इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारियों के लिए भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व जिला पालक प्रभारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पूर्व वित्त मंत्री एवं जिला पालक प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल के दृष्टिगत प्रदेशभर में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां की जाएगी। इसके अलावा बूथ स्तर पर चार सदस्यों की टोली तैयार की जाएगी जो घर-घर अभियान का हिस्सा बनेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, हमें यह बात महसूस करनी चाहिए कि देश बदलने के जिस उत्सव को आने वाली पीढ़ियां मनाएंगी, हमें वह उत्सव आज मनाना चाहिए और ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नौ साल के कार्यकाल को भारत के इतिहास के स्वर्णिम नौ साल बताते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इसे उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने पार्टी की ओर से 30 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी।
मोदी के नेतृत्व में देश ने नौ वर्ष में अनेक उपलब्धियां हासिल की : रामबिलास शर्मा
बैठक में मुख्य वक्ता प्रो. रामबिलास शर्मा ने केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली व नीतियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नौ साल के कार्यकाल में देश व दुनिया में भारत का नाम व कद बढ़ा है। जून माह के अंत तक जिले के सातों विधानसभाओं के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन हो जाएंगे। इसके बाद बूथ समितियों का गठन होगा जिससे पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याण की नीतियों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
यह भी पढ़ें - Sonipat : मैं पत्रकार हूं, तेरे को अभी पुलिस वाली बनाती हूं, कहते हुए लेडी कांस्टेबल पर महिला ने किया हमला