कैप्टन अभिमन्यु बोले- 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहरा रहा केन्द्रीय बजट
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में ग्रामीण विकास और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। सात लाख तक की आमदनी तक टैक्स में छूट देकर आदमी को बड़ी राहत दी है, जो भाजपा सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहराता है।;
हिसार : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा में पेश किए गए केन्द्रीय बजट को हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ-साथ हर वर्ग के हित में केन्द्र ने बजट पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में ग्रामीण विकास और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। सात लाख तक की आमदनी तक टैक्स में छूट देकर आदमी को बड़ी राहत दी है, जो भाजपा सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहराता है। इसके अलावा, केन्द्र सरकार ने आम जरूरत की चीजों को सस्ता करके व उनसे टैक्स हटाने का ऐलान किया है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महंगााई कम होगी। उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों व जरूरतमंदों को एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज देना जारी रखने, युवाओं व बेरोजगारों के लिए घोषणा करने सहित अनेक ऐसी बातें कही गई है, जिससे साफ पता चलता है कि देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए देश को भरोसा दिलाया है कि अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए 30 स्किल इंडिया सेंटर खोलने व नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत 47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए तीन साल तक भत्ता देने की घोषणा की गई है।
किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की है जबकि यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपए था। इसके अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर से किसानों को खाद बीज से लेकर मार्केट और स्टार्टअप्स तक की जानकारी मिल सकेगी। एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड के जरिए गांवों में युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने का मौका मिलेगा। इसी तरह, बजट में हर वर्ग के हित में घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है।