Breaking : ट्रॉले और कार में टक्कर के बाद लगी आग, 7 लोग झुलसे, पीजीआई रेफर

नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर पीथड़ावास के निकट एक कार और ट्रॉले के बीच हुई भिड़त में 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार 5 लोग झुलस गए।;

Update: 2022-07-15 06:37 GMT

रेवाड़ी। नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर पीथड़ावास के निकट एक कार और ट्रॉले के बीच हुई भिड़त में 7 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार और ट्राले में आग लग गई, जिससे कार में सवार 5 लोग और ट्रॉला चालक व क्लीनर झुलस गए। लोगों ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में रोहतक के लिए रेफर कर दिया।

राजस्थान के झुंझुनु निवासी राजेश और हीरालाल समेत पांच लोग झंझुनु से दिल्ली जा रहे थे। पीथड़ावास के निकट कार को एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने टक्कर मार दी। ट्रॉले की टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसी बीच आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। ट्रॉला चालक और क्लीनर हादसेे में घायल हो गए। लोगों ने कार में आग लगने के बावजूद उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया। इससे कार सवार पांचों लोग घायल होने के बाद आग से झुलस भी गए। बाद में कार और ट्राला जलकर राख हो गए। लोगों की सूचना पर थाना रामपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रॉले में गुरूग्राम के दौलताबाद निवासी मयूम और क्लीनर थे। सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया।


हाइसे के बाद जला ट्राला। 

 


Tags:    

Similar News