कैथल-जींद रोड पर हादसा : टायर फटकर पेड़ से टकराई कार, कबड्डी के दो खिलाड़ियों की मौत, तीन घायल, दो पीजीआई रेफर

सभी युवक एक स्वीफट गाड़ी में सवार होकर कैथल से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। गाड़ी गांव किठाना का मनोज कुमार चला रहा था। गांव देवबन के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ों में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।;

Update: 2022-02-04 08:14 GMT

कैथल। 

वीरवार सांय को कैथल-जींद रोड पर हादसे में गांव गुलियाना के 2 नौजवान युवकों की मौत हो गई व 3 घायल हो गए। घायलों में से 2 युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मृतक कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, जो खेलों के साथ-साथ कैथल में कोचिंग लेते थे।

जानकारी के अनुसार सभी युवक एक स्वीफट गाड़ी में सवार होकर कैथल से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। गाड़ी गांव किठाना का मनोज कुमार चला रहा था। गांव देवबन के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ों में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गुलियाना निवासी कर्मजीत और किठाना निवासी गुरमीत की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में गांव किठाना के ही विरेंद्र व रोहताश गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। गांव किठाना के ही चालक मनोज का ईलाज कैथल अस्पताल में चल रहा है। सभी युवकों की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।


Tags:    

Similar News