कार पेड़ से टकराई : रेवाड़ी के नांगल मूंदी के पास भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत, 5 घायल

सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी काटकर सभी को बाहर निकाला। उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां बिमला और मीना को मृत घोषित कर दिया गया। लोकेश और नैव्या को अधिक तोते चोटें आई हैं;

Update: 2022-04-05 04:22 GMT

हरिभूमि न्यूज़. रेवाड़ी

मंगलवार तड़के गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे महेंद्रगढ़ के गांव बुचौली निवासी एक परिवार की आई 20 कार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।


लोकेश अपने परिवार के साथ शीतला माता के दर्शन करने के लिए गया था। मंगलवार तड़के जब वह घर लौट रहा था, तो नागल मूंदी के निकट किसी वाहन ने कार को साइड मार दी। इसके बाद लोकेश की कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार बिमला और मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोकेश, हरविंदर, जागृति, नैव्या, नैनम और दक्ष घायल हो गए। सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने गाड़ी काटकर सभी को बाहर निकाला। उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां बिमला और मीना को मृत घोषित कर दिया गया। लोकेश और नैव्या को अधिक तोते चोटें आई हैं। डहीना पुलिस चौकी ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News