केएमपी पर कंटेनर के साथ टकराई कार, मां और बेटे की मौत
कार चला रहे महिला के पति और दूसरे पुत्र को गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
गत देर शाम केएमपी पर कंटेनर के साथ हुई कार की टक्कर में कार सवार महिला व उसके पुत्र की मौत हो गई। जबकि कार चला रहे महिला के पति और दूसरे पुत्र को गंभीर अवस्था में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला व उसके पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही आरोपित कंटेनर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का निवासी मनीष शर्मा गुरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन में रहता है और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। मनीष 30 मार्च की रात को अपनी अल्टो गाड़ी में सहारनपुर से गुरुग्राम के लिए चला था। मनीष की पत्नी अनु शर्मा व दोनों पुत्र अरनव और आरव भी उसके साथ कार में सवार थे। केएमपी पर मांडोठी के नजदीक एक कंटेनर से कार की टक्कर हो गई। आरोप है कि कंटेनर चालक बिना रिफ्लेक्टर व इंडिकेटर जलाए सड़क पर कंटेनर चला रहा था। मनीष ने ओवरटेक करने की कोशिश की तो कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दिए और कार कंटेनर के पिछले हिस्से में जा लगी। दुर्घटना में घायल हुए मनीष, उसकी पत्नी व बच्चों को बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मनीष की पत्नी अनु और छोटे लड़के आरव को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीष और उसके बड़े पुत्र अरनव को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस ने अनु व आरव के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।