कोर्ट की अवमानना पर 2 अफसरों की गाड़ी अटैच
नैचाना में दूषित पानी की निकासी व्यवस्था नहीं किए जाने के मामले में कोेर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर एसीजे बावल सुधीर कुमार की कोर्ट ने सख्त एक्शन लिया। 2 अधिकारियों की गाड़ी अटैच की, जो जीएम की कस्टडी में रहेंगी। साथ ही नैचाना के सरपंच को मिलने वाले मानदेय पर रोक लगाई गई।;
हरिभूमि न्यूज रेवाड़ी । नैचाना में दूषित पानी की निकासी व्यवस्था नहीं किए जाने के मामले में कोेर्ट के आदेशों को नहीं मानने पर एसीजे बावल सुधीर कुमार की कोर्ट ने सख्त एक्शन लिया। कोर्ट ने बीडीपीओ बावल और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की गाड़ियां अटैच करने के आदेश दिए। यह गाड़ियां जीएम रोडवेज की निगरानी में बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी रहेंगी। दोनों गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबरों को भी ब्लैक लिस्ट करने के आदेश आरटीए को दिए गए हैं। गांव के सरपंच का मानदेय भी कोर्ट ने अगले आदेशों तक रोक दिया है।
नैचाना में दूषित पानी की समस्या लगभग एक दशक से बनी हुई है। दूषित पानी से किसानों की कृषि योग्य भूमि खराब हो रही है। गांव के एक किसान राजकपूर ने ग्राम पंचायत और अधिकारियों से दूषित पानी की समस्या का समाधान कराने की शिकायत की, परंतु उसकी समस्या का समधान नहीं हुआ। दूषित पानी कम होने की बजाय बढ़ता गया। यह पानी खेतों में जाने लगा, जिससे जमीन बंजर होने लगी थी। साथ ही आसपास के लोगों को बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ था।
राजकपूर ने लिया था कोर्ट का सहारा
राजकूपर ने वर्ष 2013 में ग्राम पंचायत व अन्य को पार्टी बनाते हुए पानी की समस्या के समाधान को लेकर याचिका दायर थी। कोर्ट ने कई बार बीडीपीओ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत को समस्या का समाधान करने के आदेश दिए थे, लेकिन उन्होंने अदालत के आदेशों पर अमल नहीं किया। आखिकार कोर्ट ने दोनों अधिकारियों की गाड़ियों को अटैच करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही सरपंच के मानदेय पर भी रोक लगा दी।