कुरुक्षेत्र में असंतुलित होकर पलटी कार, भांजी को लेने दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे पंजाब के दंपती की मौत
घायल चालक को इलाज के लिए शाहबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पति व पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है।;
हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र/शाहबाद
जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह शाहबाद में नौ गजा पीर के पास एक कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार राजपुरा ( पंजाब ) के दंपती की मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हेल्पर्स की एंबुलेंस द्वारा घायल चालक को इलाज के लिए शाहबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पति व पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पंजाब के राजपुरा से दंपती अलसुबह 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चले थे। करीब 7 बजे जब वे शाहबाद पहुंचे तो नो गजा पीर के समीप उनकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार सवार दंपती अपनी भांजी को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। हादसे में कार का चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।