बिना चालक उलटी दिशा में दौड़ी आबकारी विभाग की गाड़ी, टकराने से रेहड़ी वाले का सामान टूटा तो अधिकारी मांगने लगे जीएसटी बिल
मजदूर आबकारी विभाग में भरपाई करवाने के लिए पहुंचा तो आबकारी विभाग के अधिकारी उसे डराने लगे और नुकसान हुए सामान का जीएसटी बिल मांगने लगे और दूसरी तरफ थाने में शिकायत देने की भी खुली छूट दे डाली।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सोनीपत में आबकारी विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोनीपत के कच्चे क्वार्टर में स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के सामने खड़ी विभाग की गाड़ी विपरीत दिशा में चालक रहित दौड़ने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि मौके पर आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते क्रोकरी की रेहड़ी लगाने वाले मजदूर की रेहड़ी में रखा सामान गाड़ी की भेंट चढ़ गया और मजदूर को हजारों रुपये का नुकसान हो गया है और गजब तो तब हो गया जब आबकारी विभाग में मजदूर भरपाई करवाने के लिए पहुंचा तो आबकारी विभाग के अधिकारी मजदूर को डराने लगे और नुकसान हुए सामान का जीएसटी बिल मांगने लगे और दूसरी तरफ थाने में शिकायत देने की भी खुली छूट दे डाली।
आबकारी विभाग के कार्यालय के सामने विभाग की गाड़ी ढलान पर खड़ी की गई थी और गाड़ी के हैंडब्रेक ठीक ढंग से ना लगाने के कारण ढलान पर खड़ी हुई गाड़ी विपरीत दिशा में तेज गति के साथ दौड़ती हुई नजर आई और यह तस्वीरें भी आप देख सकते हैं जहां ड्राइवर आबकारी विभाग की गाड़ी को अपने कार्यालय में लेकर जा रहा है। जहां सोनीपत के कच्चे कवाटर बाजार में पूरा दिन काफी भीड़ और गहमागहमी रहती है। ऐसे में मौके पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। लेकिन मौके पर आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते विभाग की गाड़ी की चपेट में एक मजदूर की रेहड़ी आ गई। जिसके कारण रेहड़ी पर रखा हुआ क्रोकरी का हजारों रुपए का सामान बिखर कर नष्ट हो गया और वही गाड़ी की टक्कर लगने के कारण रेहड़ी का टायर भी टेडा मेडा हो गया।
जब गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में रोड के बीचो बीच डिवाइडर से जा टकराई तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर अपनी बातों में मशगूल थे। जब लोगों ने विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी तो विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर आनन-फानन में गाड़ी को स्टार्ट कर एक बार फिर रोड पर बिखरे हुए क्रोकरी के समान पर गाड़ी के टायर से रौंदकर कार्यालय के अंदर जा पहुंची। एक गरीब मजदूर जब आबकारी विभाग के कार्यालय में नुकसान की भरपाई के लिए पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों ने भरपाई करने की बजाय मजदूर पर रोब दिखाते हुए नुकसान हुए सामान का जीएसटी का बिल मांगना शुरू कर दिया।
वहीं मजदूर ने कहा की उसका वास्तविक रूप में हजारों का नुकसान हुआ है लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी एसी कमरे में बैठकर मजदूर पर दबाव बनाते हुए नजर आए और वही मामला यहीं तक नहीं रोका बल्कि मजदूर को यह भी खुली छूट दे दी की किसी भी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा लो वहीं से तुम्हारा हिसाब हो जाएगा। इस प्रकार अफसरशाही कितनी हावी हो सकती है यह तस्वीर भली-भांति बयान कर सकती है और जब अधिकारियों से हमने बातचीत करने की कोशिश करी तो अधिकारियों ने कैमरे से दूरी बना ली और अपना दरवाजा बंद कर लिया।