लाठीजार्च के विरोध में हाईवे जाम करने पर एक हजार किसानों पर केस, Cm मनोहर ने पुलिस अफसराें से लिया अपडेट

लाठीचार्ज के विरोध में अंबाला के पास सैनीमाजरा टोल प्लाजा पर जाम लगाने वाले 130 प्रदर्शनकारियों और शंभू टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे जाम करने के आरोप में भी 450 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है।;

Update: 2021-08-29 18:08 GMT

सोनीपत/करनाल/अंबाला।

करनाल में आंदोलकारियों और पुलिस की झड़प के बाद प्रदेशभर में लगाए गए जाम को लेकर रविवार को पुलिस ने अंबाला में 600 और सोनीपत में 400 आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। बता दें कि लाठीचार्ज के विरोध में अंबाला के पास सैनीमाजरा टोल प्लाजा पर जाम लगाने वाले 130 प्रदर्शनकारियों और शंभू टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे जाम करने के आरोप में भी 450 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कई नेता बताए जा रहे हैं। वहीं, सोनीपत में केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल)-केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर तीन घंटे तक जाम लगाने के मामले में राई थाना पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। केजीपी-केएमपी पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद किसानों ने तीन घंटे तक जाम लगाया था। किसान संगठनों ने करनाल में हुए लाठीचार्ज व राई थाना में मुकदमा दर्ज करने को लेकर सरकार की निंदा की है।

सीएम ने की अफसरों के साथ बैठक

शनिवार को प्रदेश में हुए घटनाक्रम और किसानों के साथ करनाल में पुलिस की भिड़ंत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आला अफसरों के साथ चंडीगढ़ में समीक्षात्मक बैठक की। सीएम आवास लंबी चली बैठक में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 1 दिन पहले करनाल के घटनाक्रम के साथ-साथ पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में लगाए गए जाम और जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी सिलसिलेवार अपडेट लिया। इस दौरान हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल, गृह सचिव राजीव अरोड़ा और सीआईडी के एडीजीपी आलोक मित्तल जैसे आला अफसरों ने मुख्यमंत्री को पूरे हालात और उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री के इस मीटिंग में सीएमओ के अधिकारी के अलावा पुलिस फोर्स समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

आज तय करेंगे अगली रणनीति : टिकैत

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी करनाल आएंगे और आगे की रणनीति यहीं से तय करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे अनाज मंडी घरौंडा में होगी। उनके वकील और अन्य पदाधिकारी कानूनी कार्रवाई को अमल में लाएंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बनाकर लोगों को परेशान किया है। किसानों को शहर में आने से रोकने के लिए लाठीचार्ज करवाने की पूरी योजना बनाई गई। वह अस्पताल में भर्ती घायल आंदोलनकारियों का हालचाल जानने पहुंचे।

Tags:    

Similar News