महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान, पूर्व प्रधान सहित 80 वकीलों पर केस दर्ज
महेंद्रगढ़ एसडीएम के प्रवाचक शकुंत कुमार की शिकायत पर महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) बार एसोसिएशन के प्रधान व पूर्व प्रधान सहित 12 नामजद और 80 अन्य नाम नामालूम वकीलों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।;
हरिभूमि न्यूज, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय की मांग पर वकीलों (Lawyers) का धरना जारी है। इसी बीच 2 दिसंबर को वकीलों ने मिनी सचिवालय के मैन गेट पर ताला बंदी की थी।
इस मामले में महेंद्रगढ़ एसडीएम के प्रवाचक शकुंत कुमार की शिकायत पर महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान व पूर्व प्रधान सहित 12 नामजद और 80 अन्य नाम नामालूम वकीलों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
महेंद्रगढ़ सिटी थाना में दी शिकायत में एसडीएम कार्यालय के प्रवाचक शकुंत कुमार ने बताया है कि 2 दिसंबर को बार एसोसिएशन (bar Association) महेंद्रगढ़ ने महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय खोलने की मांग को पूरा करवाने हेतु विरोध प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय के मैन गेट पर 11 बजकर 5 मिनट पर ताला लगा दिया।
जिससे आमजन को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस पर एसडीएम व डीएसपी ने भी उनको ऐसा ना करने के लिए समााया गया। तत्पश्चात उन द्वारा शाम 4 बजे गेट का ताला खोला गया। पुलिस महकमा ने इस मामले की वीडियो भी बनाई थी।
इन पर दर्ज किया केस
शमशेरसिंह एडवाकेट, रणबीरसिंह एडवोकट, सलेंद्र एडवोकेट, रमेश बोहरा एडवोकेट, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बंसीलाल, महेंद्र यादव, सुबोध शर्मा, पूर्व सरपंच छाजूराम, जिम्मी चौधरी एडवोकेट, संतलाल एडवाकेट और बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव सहित 70-80 अन्य एडवोकेट को आरोपित बनाया गया है।