डिप्टी स्पीकर पर हमले का मामला : सिरसा के एसपी के तबादले के बाद एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी के खिलाफ जांच बैठाई
रविवार को किसानों ने रणवीर गंगवा की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए गाड़ी पर पत्थर से हमला किया जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया था।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
दो दिन पूर्व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में सिरसा के सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के गेट पर तैनात डीएसपी के संजय बिश्नोई के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। याद रहे कि बीते रविवार को विश्वविद्यालय में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा व सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने हिस्सा लिया था।
डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा बाहर निकलने लगे तो गेट पर मौजूद किसानों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और पुलिस सुरक्षा को धत्ता बताते हुए गाड़ी पर पत्थर से हमला किया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि डिप्टी स्पीकर को कोई चोट नहीं आई। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों व पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई और एक-दो पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें आई। सोमवार को किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया ।
डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी पर हमले के बाद हरियाणा सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अगले दिन हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य को घटनास्थल का दौरा कर पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए। सूत्रों के मुताबिक आईजी ने रिपोर्ट दे दी। बताया जाता है कि रात को ही सिरसा के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह को बदल दिया गया और उनकी जगह डॉ. अर्पित जैन को सिरसा का नया एसपी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक के तबादले के बाद मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह पर भी डिप्टी स्पीकर पर हुए हमले की गाज गिरी और उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिविल लाइन थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डिप्टी स्पीकर पर हुए हमले को पुलिस की बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है।