एसपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने का मामला : उत्तरप्रदेश के 3 आरोपी गिरफ्तार
- आरोपितों के कब्जे से 166 फर्जी एक्टिवेट तथा 650 अनएक्टिवेटेड सिम बरामद
- फर्जी सिम की मदद से देते थे साइबर क्राइम को अंजाम
;
हरिभूमि न्यूज कैथल । साइबर थाना पुलिस कैथल की टीम ने कैथल के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने के आरोप में उत्तरप्रदेश से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कैथल पुलिस के पीआरओ प्रदीप नैन ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसपी मकसूद अहमद के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है और इस आईडी से लोगों से रुपए मागें जा रहे है।
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच एसडीयू प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार व साइबर थाना के पीएसआई शुभ्राशुं की संयुक्त टीम ने की। उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विवेक प्रताप निवासी सेमरा समैना चमाउ जिला हरदोई यूपी तथा रामजी मिश्रा निवासी धीनी तुसौरा जिला हरदोई यूपी व जसवंत कुमार निवासी आदर्श नगर सीतापुर यूपी के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा 17 मार्च को आरोपी विवेक व रामजी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था और न्यायालय से दोनो आरोपियों का 7 दिन रिमांड लिया गया था। रिमांड अवधि दौरान पूछताछ के साथ-साथ आरोपी विवेक के कब्जे से 166 फर्जी एक्टिवेट सिम, एक प्रिंटर, एक मोबाइल फोन तथा 5 फर्जी आधार कार्ड व आरोपी रामजी मिश्रा से 650 अनएक्टिवेटेड सिम बरामद किए गए।
करते थे फर्जी सिम बेचने का धंधा
जांच में सामने आया कि दोनो आरोपी फर्जी सिम बेचने का काम करते हैं। दोनों द्वारा आरोपी जसवंत को भी फर्जी सिम बेचे गए थे, जो जसवंत ने आगे किसी को बेच दिए थे। इन फर्जी सिम के माध्यम से ही साइबर अपराधी साइबर अपराधों को अंजाम देते है ताकि वे पकड़ में न आ सके। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी रामजी मिश्रा, विवेक प्रताप को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया, जबकि आरोपी जसवंत कुमार काे 5 दिन के रिमांड पर लिया गया।