कोर्ट के आदेश के बाद सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज

इस मामले की जांच एसआई सुशील बाला को सौंपी गई है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।;

Update: 2021-03-21 06:00 GMT

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

नाबालिगा की याचिका पर अदालत ने सुनवाई करते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज करने के निर्देश दिए। महिला थाना पुलिस ने अदालत के निर्देश पर पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में 16 वर्षीय नाबालिगा ने बताया कि वह ऐलनाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है। कुछ समय पहले बिलासपुरिया कॉलोनी निवासी गुरप्रीत व साबर खान निवासी हनुमानगढ़ ने उसका अपहरण कर लिया था। दोनों उसे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले की जांच एसआई सुशील बाला को सौंपी गई है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि घटनाक्रम के बाद पीड़िता ने अदालत में गुहार लगाई थी। अदालत ने सुनवाई करते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News