भगोड़े से बिटकॉइन हड़पने का मामला : सिरसा शहर थाने का मुंशी सस्पेंड, ASP के रीडर की तलाश में राजस्थान पुलिस की सोनीपत में छापेमारी
अपहरण करके खरखौदा लाए गए शशीकांत को कहां-कहां ले जाया गया और रात में कहां पर रखा गया, उसका भी नक्शा तैयार किया जा रहा है। पुलिस जांच टीम इसका भी नक्शा बनाकर अपने साथ ले जाएगी वहीं जल्द ही जेल में बंद शिकायतकर्ता शशीकांत से भी पूछताछ की जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत/ सिरसा
राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र के रहने वाले बेलजंपर आरोपी शशिकांत शर्मा का अपहरण कर नौ करोड़ रुपये के बिटकॉइन हड़पने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। बुधवार को राजस्थान पुलिस खरखौदा पहुंची और थाने में मामले को लेकर जानकारी जुटाई। राजस्थान पुलिस मामले में आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है। राजस्थान पुलिस एएसपी के रीडर रहे आरोपित शिवकुमार व उनके अन्य साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है। वहीं इस केस में सिरसा के एसपी ने शहर थाना के मुंशी राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले सिरसा के शहर थाना प्रभारी विक्रम सिंह को लाइन हाजिर भी किया गया था।
जयपुर से अपहृत किए गए शशीकांत ने पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिरसा पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआइआर दर्ज कर संबंधित थाने को भेज दी थी। इस मामले में खरखौदा एएसपी के रीडर शिवकुमार व गोहाना थाने के मुंशी मोनू उर्फ पवन का नाम सामने आ चुका है। एसपी सोनीपत राहुल शर्मा ने उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागिय जांच भी शुरू करवा दी है। वहीं अब राजस्थान पुलिस बुधवार को इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में खरखौदा पहुंची।
वहां पर टीम को पता चला कि एक आरोपित एएसआइ शिवकुमार खरखौदा थाने का कर्मचारी नहीं है। टीम आरोपित की गिरफ्तारी करने को छापामारी कर रही है। वहीं अपहरण करके खरखौदा लाए गए शशीकांत को कहां-कहां ले जाया गया और रात में कहां पर रखा गया, उसका भी नक्शा तैयार किया जा रहा है। पुलिस जांच टीम इसका भी नक्शा बनाकर अपने साथ ले जाएगी वहीं जल्द ही जेल में बंद शिकायतकर्ता शशिकांत से भी पूछताछ की जाएगी।
राजस्थान पुलिस को जानकारी दी
राजस्थान पुलिस मामले की जांच व आरोपित के बारे में पता करने पहुंची थी। उनको जानकारी दे दी गई है कि आरोपित का हमारे थाने से कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही पुलिस का सहयोग किया जा रहा है। -जसपाल सिंह, थाना प्रभारी खरखौदा।