युवक की मौत पर दो पुलिसकर्मियों सहित चार पर केस, जानें क्या है मामला
परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मी घायल युवक को घर लेकर गए और परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल (मंडी अटेली)
गांव बिहाली में धुलेंडी के दिन गांव के ही कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और घायल युवक को पकड़ लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मी घायल युवक को घर लेकर गए और परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की।
इस घटना के बाद रातभर युवक घर पर रहा। सुबह परिजन युवक को अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन थाना में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया। फिर गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और अटेली थाना के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की मांग की।
आखिरकार सोमवार देर शाम परिजनों को 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया गया। देर रात एक नामजद व अन्य सहित दो पुलिस कर्मी के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज किया गया।