बिजली निगम के SDO पर केस दर्ज

फर्जी शपथपत्र पर ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन जारी करने पर बिजली निगम के सिटी सब डिवीजन के एसडीओ और गांव नूरनखेड़ा के किसान पर मामला दर्ज किया है।;

Update: 2021-11-24 16:17 GMT

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

फर्जी शपथपत्र पर ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन जारी करने पर बिजली निगम के सिटी सब डिवीजन के एसडीओ ( Sdo ) और गांव नूरनखेड़ा के किसान पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब किसान ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था तब अधिकारियों को फर्जी शपथपत्र के बारे में बताया गया था। इसके बावजूद कनेक्शन जारी किया गया। एसपी के आदेश पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।

मूल रूप से गांव नूरनखेड़ा के यशबीर सिंह जींद के अर्बन स्टेट में रहते हैं। उनकी गांव में कृषि भूमि है। भूमि की खेवट वह भी हिस्सेदार है। यशबीर का आरोप है कि उसके भाई वीरेंद्र ने 2016 में फर्जी शपथपत्र बनवा कर बिजली निगम से ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। खेवट में हिस्सेदारों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। यशबीर ने इस संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया दिया था। इसके बावजूद अधिकारियों ने वीरेंद्र सिंह को जुलाई 2021 में ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिया गया। यशबीर ने इस संबंध में एसपी को शिकायत दी। एसपी के आदेश पर बरोदा थाना में वीरेंद्र सिंह और बिजली निगम के सिटी सब डिवीजन के एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News