सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले युवक की पहचान शेखपुरा हाल ही बीएसटी रोड निवासी सुरजीत, मवंत रापडिया, व खुबडू निवासी विजय के रूप में हुई है।;

Update: 2022-06-18 05:32 GMT

गन्नौर (सोनीपत) : सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालना लोगों काे भारी पड़ने लगा है। हथियारों का प्रदर्शन करने पर सीआईए-2 ने पिता-पुत्र सहित एक युवक के खिलाफ थाना गन्नौर में मामला दर्ज कराया है।

सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने वाले युवक की पहचान शेखपुरा हाल ही बीएसटी रोड निवासी सुरजीत, मवंत रापडिया, व खुबडू निवासी विजय के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई राजबीर ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट की गई थी। जिसके बाद सीआईए-2 ने जांच करते हुए पोस्ट करने वालो की पहचान शुरू कर दी।

पूछताछ करने पर मवंत ने बताया कि उसके पिता सुरजीत व विजय के पास लाइसेंसी हथियार है। उस हथियार के साथ उसने अनजाने में फोटो खीच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पहचान करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। हथियारों के साथ फोटो टैग करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/27 के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। इसमें आरोपी को तीन साल से दस साल तक की जेल हो सकती है। इस कानून में असलहा लाइसेंस अनिवार्य रूप से निरस्त करने का भी निर्देश है।

Tags:    

Similar News