रेवाड़ी : घर से बार-बार गायब हो रही नकदी, कैमरा लगाया तो फंस गया चोर

19 जुलाई को कैमरा लगवाने के बाद जब 21 जुलाई को फुटेज चेक की, तो इसमें पड़ोस में रहने वाला नीरज दो बार चाेरी की नीयत से घर में आता हुआ दिखाई दिया। महिला ने बताया कि उन्होेंने इस बात को समाज में सार्वजनिक करने की बजाय यह फुटेज पुलिस के हवाले कर दी;

Update: 2022-07-27 06:48 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

चिमनावास गांव में करीब डेढ़ साल से 70 वर्षीय महिला के घर में रखे हुए पैसे गायब हो रहे थे। वह अपने ही परिवार के सदस्यों पर चोरी का संदेह करते हुए चुप रही। फौजी बेटे को जब इस बात का पता चला, तो उसने चुपके से घर में सीसीटीवी लगवाया। कैमरे में पड़ोस का एक युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया। उसने पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज उपलब्ध कराई, जिसके आधार पर थाना खोल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस को दर्ज शिकायत में महिला कमला देवी ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। एक बेटा फौज में सेवारत है। दूसरा बेरोजगार है, जबकि तीसरा विकलांग है। उसने बताया करीब डेढ़ वर्ष से उसके पैसे चोरी हो रहे थे। कभी 5 हजार रुपए, तो कभी 10 हजार। पहले वह अपने ही परिवार के सदस्यों पर रुपए निकालने का संदेह करते हुए समाज में बदनामी के डर से चुप रही। गत 16 जुलाई को फौज से आए उसके बेटे ने उसे 40 हजार रुपए दिए थे। 18 जुलाई को कमला देखा ने देखा तो 25 हजार रुपए गायब मिले। उसने अपने फौजी बेटे को लगातार हो रही नकदी की चोरी के बारे में बताया। फौजी ने बिना किसी को बताए घर में 18 जुलाई की रात को ही चुपके से सीसीटीवी लगवा लिया।

19 जुलाई को कैमरा लगवाने के बाद जब 21 जुलाई को फुटेज चेक की, तो इसमें पड़ोस में रहने वाला नीरज दो बार चाेरी की नीयत से घर में आता हुआ दिखाई दिया। महिला ने बताया कि उन्होेंने इस बात को समाज में सार्वजनिक करने की बजाय यह फुटेज पुलिस के हवाले कर दी। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। जांज अधिकारी मनोज ने बताया कि फुटेज में नीरज लगातार दो दिन तक घर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जाएगी।

Tags:    

Similar News