बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई : 500 टीमों ने 13 हजार स्थानों पर की चेकिंग, करोड़ों रुपये का वसुला जुर्माना
प्रदेशव्यापी चली मुहिम के तहत राज्यभर में 13 हजार स्थानों पर कनेक्शन की जांच पड़ताल के लिए टीमें पहुंची। इस मुहिम के तहत दो हजार एक सौ से ज्यादा बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं।;
चंडीगढ़। बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के क्रम में प्रदेशभर सोमवार को दक्षिण और उत्तरी हरियाणा बिजली वितऱण निगमों में मुहिम चलाई गई। इस दौरान अलग-अलग जिलों में गठित टीमों ने छापेमारी की और भारी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़कर कार्रवाई की है। प्रदेश में यह तीसरी बार चोरी का धरपकड़ की गई है। पांच सौ टीमों ने की छापेमारी व सवा चार करोड़ का जुर्माना वसुला है।
प्रदेशव्यापी चली मुहिम के तहत राज्यभर में 13 हजार स्थानों पर कनेक्शन की जांच पड़ताल के लिए टीमें पहुंची। इस मुहिम के तहत दो हजार एक सौ से ज्यादा बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। दक्षिण और उत्तरी हरियाणा में चली यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। 28 सौ किलोवोट के करीब की बिजली चोरी के मामले सोमवार को चली मुहिम के तहत पकड़े गए हैं। इस मुहिम के दौरान लगभग सवा चार करोड़ जुरमाना ठोका गया है। इस काम के लिए पांच सौ के करीब टीमों का गठन किया गया था।
चोरी की घटनाएं नहीं होंगी बर्दाश्त
एसीएस बिजली निगम पीके दास का कहना है कि राज्य में बिजली चोरी की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस तरह का अभियान दोनों ही निगमों उत्तरी हरियाणा और दक्षिण निगमों में चोरी की धरपकड़ का काम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति को सुचारु रखने के साथ-साथ व्यवस्था में सुधार के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
कहां कितने मामले
सर्किल बिजली चोरी के मामले राशि ( लाखों में
गुरुग्राम-1 109 76.25
गुरुग्राम-2 57 46.26
फरीदाबाद 112 75.50
पलवल 132 23.46
रेवाड़ी 75 18.89
नरनौल 59 17.53
हिसार 178 22.76
फतेहबाद 96 15.29
सिरसा 55 10.16
भिवानी 185 38.89
जींद 95 32.19
अंबाला 71 22.82
कुरुक्षेत्र 94 31.05