सीबीएलयू ने पीएचडी, बीबीए, बीसीए, बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित किया
पीएचडी कोर्स वर्क का परिणाम शत प्रतिशत, बीबीए फाइनल वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत, बीसीए फाइनल वर्ष का परिणाम 94 प्रतिशत, बीकॉम फाइनल वर्ष का परिणाम 97 प्रतिशत रहा है।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) ने पीएचडी कोर्स वर्क 2019, बीबीए, बीसीए, बीकॉम फाइनल वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं और परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.पवन गुप्ता ने दी है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के पीएचडी कोर्स वर्क का परिणाम शत प्रतिशत, बीबीए फाइनल वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत, बीसीए फाइनल वर्ष का परिणाम 94 प्रतिशत, बीकॉम फाइनल वर्ष का परिणाम 97 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का परिणाम प्रतिशत बेहतर रहा है, इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके मित्तल एवं कुलसचिव डॉ.जितेन्द्र भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैश्विक महामारी के इस विकट दौर में भी सरकार द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशानुसार नकल रहित परीक्षाओं का सफल संचालन कर समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया है।