केंद्र सरकार ने जारी किया राशन डिपो होल्डर का पीएमजीकेएवाई योजना का कमीशन
- केंद्र सरकार ने पीएमजीकेएवाई योजना के तहत प्रदेशभर डिपो होल्डर के लिए 43.6 करोड़ का बजट
- केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है अप्रैल से अगस्त माह का कमीशन, डिपो होल्डर का दिया जाना है दिसंबर माह का कमीशन
;
महेंद्रगढ़। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत बीपीएल और एएवाई राशन कार्डधारकों को बांटे जाने वाले राशन के बदले डिपो होल्डरों को मिलने वाला कमीशन जारी कर दिया है। केंद्र सरकार प्रदेश के सभी जिलों के डिपो होल्डर के लिए 43.6 करोड़ का बजट जारी किया है।
बता दें कि कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार की ओर बीपीएल और एएवाई राशन कार्डधारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी, जिसके तहत राशनकार्ड धारकों को दिसंबर माह तक मु्फ्त राशन वितरित किया गया हैं। केंद्र सरकार ने डिपो होल्डर के लिए मार्च माह तक कमीशन जारी कर दिया था। हालांकि डिपो होल्डरों का पिछले आठ माह का कमीशन बकाया था, जिससे डिपो होल्डर को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। केंद्र सरकार डिपो होल्डर को राहत देते हुए अप्रैल से अगस्त माह का कमीशन जारी कर दिया हैं। सरकार की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिस डिपो होल्डर पर सरकार का बकाया है, उसको कमीशन काटकर राशि वितरित की जाएंगी। विभाग के अधिकारी डिपो के दावे को सत्यापित व प्रमाणित करेंगे। कमीशन का भुगतान एनईएफटी व आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
बकाया कमीशन को लेकर मुख्यालय को लिखा है मांग पत्र
डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार का कहना है कि कमीशन जारी करने के लिए सरकार के आभारी है। उन्होंने बताया कि बकाया कमीशन की मांग को लेकर खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग मुख्यालय और द हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर कॉ-ऑपेटिव वोलसेल स्टोरेज लिमिटेड कांफेड मुख्यालय को मांग पत्र लिखे हैं।
केंद्र ने जारी किया पांच का माह का कमीशन
डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेशभर के डिपो होल्डर के लिए करीब 43.6 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ है। केंद्र सरकार ने 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि दिसंबर 2022 तक बढ़ाई थी।