Central University of Haryana : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देगा देश भर के शिक्षकों को प्रशिक्षण

इस केंद्र से प्रशिक्षित शिक्षक अपने दस्तावेजों को करियर प्रोन्नति योजना (सीएएस) के लिए भी प्रस्तुत करने हेतु योग्य होंगे। इसके लिए पूरे साल विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे।;

Update: 2023-10-12 07:31 GMT

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ (Central University of Haryana) ने अपनी उपलब्धियों में बढ़ोत्तरी करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर को प्राप्त किया है। इस सेंटर के माध्यम के द्वारा देश भर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु स्वयं को तैयार कर सकें। इस केंद्र से प्रशिक्षित शिक्षक अपने दस्तावेजों को करियर प्रोन्नति योजना (सीएएस) के लिए भी प्रस्तुत करने हेतु योग्य होंगे। इसके लिए पूरे साल विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। जिसमें लघु अवधि की कार्यशालाओं से लेकर फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम, इंडक्शन प्रोग्राम और पुनश्चर्या कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केंद्र आस-पास के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के लिए लाभकारी होने के साथ ही देश भर के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस नये केंद्र के द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यक्षमता और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मालवीय मिशन टीचर्स सेंटर के समन्वयक प्रो. प्रमोद कुमार बताया कि केंद्र द्वारा ‘होलिस्टिक एंड मल्टीडिस्प्लीनरी एजूकेशन’ विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19-28 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा। जिस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में आवेदन http://mmc.ugc.ac.in/login.index के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- निवेशक कम्पनियों को मिलेगी विशेष सब्सिडी, सीएम खट्टर ने 1041 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की

Tags:    

Similar News