पशु मेले में मिला सर्टिफिकेट किसानों को लोन दिलाने में बनेगा सहायक
पशु मेले में अपने दुधारू पशुओं को लाने वाले किसानों को विभाग की तरफ से प्रमाण- पत्र जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर ऋण आदि लेने पर छूट मिलेगी। साथ ही उनको लोन लेने की प्रक्रिया में दस अंक दिए जाएंगे।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
पशुपालन विभाग पशुपालन को बढावा देने के मकसद से जल्द ही जिले में पशु मेला आयोजित करने जा रहा है। मेले का आयोजन करने व तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभाग के महानिदेशक डा. विरेंद्र लोरा ने भिवानी का दौरा किया। मेले का आयोजन करने के लिए जगह भी तलाशी। अधिकारियों को मेले की तैयारी करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ पशु मेले में अपने दुधारू पशुओं को लाने वाले किसानों को विभाग की तरफ से प्रमाण- पत्र जारी किए जाएंगे, जिनके आधार पर ऋण आदि लेने पर छूट मिलेगी। साथ ही उनको लोन लेने की प्रक्रिया में दस अंक दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार भिवानी में राज्य स्तरीय मेले के आयोजन को लेकर पशुपालन विभाग के महानिदेशक डा. विरेंद्र लोरा व हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के प्रबंधक निदेशक डॉ. कृष्ण बागोरिया शनिवार को भिवानी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले विभाग के पशु चिकित्सकों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान चिकित्सकों से पशु मेले के आयोजन के लिए जगह की तलाश करने के बारे में डिस्कस किया। साथ ही मेले की तैयारियों को लेकर पशु चिकित्सकों व अधिकारियों को दिशा.निर्देश भी दिए। करीब दो से ढाई घंटे तक अधिकारी ने चिकित्सकों के साथ मीटिंग की।
पशु पालक को मिलेंगे सर्टिफिकेट
पशु पालन विभाग हर वर्ष पशु मेले का आयोजन करता है। इस मेले में पशुपालकां को पशुओं के दूध बढ़ाने व उनकी बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस उद्देश्य को लेकर आज पशु मेले का आयोजन इस बार भिवानी में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्त्रम के अंदर पशुपालकां को पशुओं के दूध बढ़ाने व बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में आने वाले किसानों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और ये सर्टिफिकेट उन्हें लोन दिलवाने में भी सहायक होंगे। उन्हें इसके लिए 10 नम्बर भी मिलेंगे।
मेले में दी जाएगी उत्तम नस्ल व पशुओं में फलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी
भिवानी में लगने वाले राज्य स्तरीय पशु मेले से पशुपालकों को उत्तम नस्ल के पशुओं व उनमें फैलने वाली बीमारियों से बचने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस मेले में प्रदेश के अनेक पशु चिकित्सक पहुंचेंगे। विभाग के प्रबंधक निदेशक डा. बागोरिया ने बताया की पशु मेले में कमेटी द्वारा चयनित उत्तम नस्ल के पशु मालिकों को नकद पुरूस्कार भी दिया जायेगा। विभाग वर्ष में एक या दो बारे इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। संयुक्त निदेशक डा. रांगी ने बताया कि हरियाणा में पशुधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है। पशुधन को बढ़ावा देने के लिए ऋण की योजना लागू की गई है। केवल हरियाणा प्रदेश में मुंहखुर गलघोटू की संयुक्त वैक्सीन लगाई जा रही है।
कृषि मंत्री करेंगे मेले की अध्यक्षता
निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्त्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री जेपी दलाल करेंगे। कार्यक्त्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्त्रम के अंदर करीब दो हजार के आसपास पशु पालक आने की उम्मीद है। इस बारे में प्रदेश के उत्तम नस्ल के पशु पालने वाले पशुपालकों को उनके पशु लाने के लिए न्यौता दिया गया है। ताकि अन्य पशु पालकों को भी उस नस्ल के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन के लिए कई स्थानों को चिन्हित किया ताकि इस मेले का आयोजन भिवानी में किया जा सके।