सीईटी परीक्षा : परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए नारनौल की धर्मशालाओं और होटलों की सूची जारी
नारनौल में 26 धर्मशालाएं/होटल व मैरिज पैलेस हैं, जहां परीक्षार्थी रात को ठहराव कर सकते हैं। यह सूची बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाए गए हैल्प डैस्क पर भी उपलब्ध रहेगी।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा धर्मशालाओं/होटल व मैरिज पलेस की सूची जारी की है ताकि रात्री ठहराव के लिए परीक्षार्थियों को जगह ढूंढने में परेशानी ना हो। यह सूची बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाए गए हैल्प डैस्क पर भी उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि नारनौल में 26 धर्मशालाएं/होटल व मैरिज पैलेस हैं, जहां परीक्षार्थी रात को ठहराव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि होटल अपार मोबाइल नंबर 9467145750, होटल पैराडाइज मोबाइल नंबर 9416444196, होटल अनंता मोबाइल नंबर 9588732421 व 9729151556, होटल सन प्लाजा मोबाइल नंबर 9468294700, आर आर होटल मोबाइल नंबर 9992220565, होटल राव स्टेट मोबाइल नंबर 9416064291, विलेज रिसोर्ट मोबाइल नंबर 9355020500, होटल सांवरिया मोबाइल नंबर 7015413384, ओम होटल मोबाइल नंबर 01282-254279, चांदनी मेरे मोबाइल नंबर 9992051111, होटल विवेक 9728406740 तथा होटल नरूला मोबाइल नंबर 9896426655 पर जानकारी लेकर रुक सकते हैं।
इसी प्रकार शुभम गार्डन मोबाइल नंबर 9812063630, 9416130515, सीएल फार्म मोबाइल नंबर 9812258715, सरस्वती गार्डन मोबाइल नंबर 9355010500, सिटी मैरिज प्लेस मोबाइल नंबर 9466494198, दुलीचंद धर्मशाला मोबाइल नंबर 9416416725, यादव धर्मशाला मोबाइल नंबर 9466924414, सीताराम मैरिज प्लेस मोबाइल नंबर 9813616777, अग्रवाल सभा मोबाइल नंबर 9992710077, जैन धर्मशाला मोबाइल नंबर 9416906961, अशोक प्लाजा मोबाइल नंबर 9416603857, राजा गार्डन मोबाइल नंबर 9812162811, देव रेजिडेंस मोबाइल नंबर 8813818970, राधा कृष्ण मोबाइल नंबर 9812319999 तथा गणपति गार्डन मोबाइल नंबर 9802314444 पर फोन कर कमरे के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
सीईटी परीक्षा के लिए नगराधीश कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने 5 व 6 नवंबर को जिला में होने वाली सीईटी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए एक आदेश पारित कर लघु सचिवालय नारनौल में स्थित नगराधीश कार्यालय के कमरा नंबर 126 में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 01282-251206 है।