अफवाहों पर ध्यान न दें! निर्धारित समय पर होगा CET का एग्जाम, 2 नवंबर से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड
कॉमन पात्रता परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।;
सोशल मीडिया पर सीईटी परीक्षा कैंसल होने का एक फर्जी नोटिस घूम रहा है। अभ्यर्थी इस नोटिस के बहकावे में ना आएं, यह पूरी तरह फेक है। स्पष्ट किया जाता है कि कॉमन पात्रता परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
वहीं सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा निर्धारित समय पर CET का एग्जाम होगा। 2 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।
बता दें इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।