बहादुरगढ़ शहर की सिकुड़ती सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के लिए चेयरपर्सन को लिखना पड़ा पत्र
प्रधान द्वारा पत्र लिखने के कई माह बीत जाने के बाद भी शहर के मुख्य बाजारों व स्थानों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। यही कारण है कि मुख्य जगहों पर अब भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया हुआ है। शहर के मेन बाजार से रेलवे रोड तक अतिक्रमण का खूब बोलबाला है।;
Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण अवैध कब्जे से सड़कें सिकुड़ कर रह गई हैं। करीब 70 फीट चौड़ाई वाला रेलवे रोड दिन के समय महज 15 फीट चौड़ा रह जाता है। इससे जहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसी आपात स्थिति में यहां पर एंबुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच पाती। इससे शहर के बाशिंदों को भी परेशानी है। इसे समझते हुए चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर बाजारों से अतिक्रमण हटवाने को कहा है।
शहर के बाजारों में अतिक्रमण की वजह से काफी भीड़ रहती है। इससे शहरवासियों को परेशानी होती है। नगर परिषद अधिकारियों को अतिक्रमण हटाकर लोगों को सहूलियत देनी चाहिए। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी के अनुसार बाजारों में आने जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए खुद दुकानदारों को भी सड़कों से अतिक्रमण को हटाना चाहिए। अधिकारियों को चाहिए कि वे सभी बाजारों की सड़कों से नियमित रूप से अतिक्रमण हटाए। लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने शहर के सभी बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के लिए नप अधिकारियों को हिदायत दी है। उन्होंने 27 सितंबर 2022, 14 नवंबर 2022, 16 दिसंबर 2022 के बाद अब 22 नवंबर 2023 को पत्र लिखा है। प्रधान द्वारा पत्र लिखने के कई माह बीत जाने के बाद भी शहर के मुख्य बाजारों व स्थानों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। यही कारण है कि मुख्य जगहों पर अब भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया हुआ है। शहर के मेन बाजार से रेलवे रोड तक अतिक्रमण का खूब बोलबाला है। नाहरा-नाहरी रोड, झज्जर रोड व नजफगढ़ रोड पर भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को संकरी गली बना दिया है। दुकानदार सड़क पर दुकान के आगे एक्स्ट्रा सामान आदि रखकर भीड़भाड़ वाला क्षेत्र बना देते हैं। मेन बाजार में पहले जहां कार भी बाजार से आसानी से निकल जाती थी, अब दिन में किसी भी हालत में नहीं निकल पाती। दिन में ग्राहकों की भीड़भाड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहर के झज्जर रोड, नजफगढ़ रोड, मेन बाजार, शिव चौक, बस अड्डा, दिल्ली-रोहतक रोड व देवीलाल पार्क आदि जगहों पर दुकानदारों व स्थानीय निवासियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। इसे लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद इसका स्थाई समाधान नहीं किया गया। जनहित के मद्देनजर शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी। - सरोज रमेश राठी, चेयरपर्सन, नगर परिषद बहादुरगढ़