Charkhi Dadri : खेत में सो रहे किसान पर हमला, पीजीआई में उपचार के दौरान मौत
रात खेत में सो रहे किसान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान घायल किसान ने दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।;
Charkhi Dadri : गांव सांजरवास में बीती रात खेत में सो रहे किसान पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान घायल किसान ने दम तोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।
गांव सांजरवास निवासी बाबूलाल खेती बाड़ी का काम करता था। वह कल देर शाम खाना खाने के बाद फसल रखवाली के लिए खेत में गया था। देर रात को करीब आधा दर्जन लोगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बाबूलाल बुरी तरह जख्मी हो गया। पड़ोसी किसान ने बाबूलाल के परिजनों को सूचित किया। उसके बाद परिजन खेत में पहुंचे तथा उपचार के लिए दादरी सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। शुक्रवार को पीजीआई में उपचार के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
परिजनों ने कहा कि रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर बाबूलाल की हत्या की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किया तथा रोहतक पीजीआई में सबका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि अधिक चोट लगने के कारण बाबूलाल की मौत हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के कारण खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : 5 दिन बाद शुरू हुई धान की सरकारी खरीद, पहली ढेरी 13 फीसदी नमी की बिकी