Charkhi Dadri : पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

दोनों बाइक पर पानी का कैंपर लेने गए थे। जब वह पानी लेकर लौट रहे थे तो दादरी की तरफ से जा रही एक पुलिस पीसीआर ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।;

Update: 2023-08-03 07:02 GMT

Charkhi Dadri News : दादरी जिले के गांव भैरवी के समीप पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को दादरी सामान्य अस्पताल से गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दादरी जिला के गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश सोलंकी व बिहार के नालंदा निवासी सोहना भैरवी गांव के समीप एक गद्दा फैक्ट्री में काम करते हैं। बुधवार देर शाम दोनों बाइक पर पानी का कैंपर लेने गए थे। जब वह पानी लेकर लौट रहे थे तो दादरी की तरफ से जा रही एक पुलिस पीसीआर ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में नरसिंहवास निवासी कैलाश सोलंकी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा सोहना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको दादरी सामान्य अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस गाड़ी में 3 कर्मचारी मौजूद थे जो गांव छपार में किसी झगड़े की सूचना के बाद मौके पर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया हुए बताया कि पुलिस वाहन की स्पीड अधिक होने के कारण हादसा हुआ है। टक्कर लगने के बाद बाइक काफी दूर जाकर गिरी। पुलिस मौके ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने  मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- नशे में कार चालक ने तोड़ा नाका, एसपीओ को जड़ा थप्पड़, पुलिस ने आरोपी को दबोचा


Tags:    

Similar News