Charkhi Dadri : लोहरवाड़ा गांव में मिला शत विक्षत शव, हाथ व पैर मिले कटे, हत्या की आशंका
गांव लोहरवाड़ा में एक युवक का गला सड़ा शव मिला है। मृतक के दोनों पैरों का नीचला हिस्सा व एक हाथ की कलाई कटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव का यहां डाला गया है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।;
Charkhi Dadri : जिला के गांव लोहरवाड़ा में एक युवक का गला सड़ा शव मिला है। मृतक के दोनों पैरों का नीचला हिस्सा व एक हाथ की कलाई कटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव (Dead Body) का यहां डाला गया है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
लोहरवाड़ा निवासी पंच दलबीर ने बताया कि वह मंदिर से घर आ रहा था। रास्ते में निजी स्कूल के पीछे उसको बदबू आई। जब उसने स्कूल की दीवार के पीछे जाकर देखा तो एक गला सड़ा शव पड़ा हुआ था। शव में कीड़े चल रहे थे तथा टखने के नीचे दोनों पैर कटे हुए थे। हाथ की कलाई का अगला हिस्सा नहीं था। उसके गांव के लोगों को शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना के बाद ग्रामीफ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद शव को स्कूल के पीछे डाला गया है। पुलिस ने भी हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव सप्ताहभर पुराना लग रहा है। पांव व कलाई कटी होने के कारण हत्या लग रही है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें -Jind : जींद से दिल्ली रूट पर शुरू हुई रोडवेज बस सेवा