Charkhi Dadri : जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी
जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।;
Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव लाडावास निवासी जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान को व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दे कि चरखी दादरी जिला परिषद के वार्ड नंबर 7 से जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष मान ने बाढ़ड़ा थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके मोबाइल नंबर एक व्हाट्सएप कॉल से उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। पार्षद प्रतिनिधि ने मामले में जांच की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Gurugram : सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ठेकेदार से मांगी रंगदारी