Charkhi Dadri : डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेता काबू

  • ठेकेदार से मांगी थी पेमेंट के भुगतान के बदले लाखों की रिश्वत
  • सीएम फ्लाइंग व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
;

Update: 2023-10-04 13:31 GMT

Charkhi Dadri  : सीएम फ्लाइंग व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वन विभाग अधिकारी को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया। वन अधिकारी ठेकेदार से काम की पेमेंट मंजूर करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। टीम ने अधिकारी के निवास स्थान पहुंचकर यह कार्रवाई की।

दादरी जिला के गांव नाधा निवासी संदीप ठेकेदार ने सीएम फ्लाइंग व एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को सूचना देते हुए बताया कि वह वन विभाग में ठेकेदारी करता है। उसने अपनी फर्म से ठेका लेकर विभाग में काम किया था। लेकिन अधिकारियों ने काम में गड़बड़ी निकाल कर मेरी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया तथा पेमेंट का भुगतान भी रोक दिया। उसने बताया कि डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी दलीप सिंह काम की उसकी पेमेंट का भुगतान करने व फर्म को रिवर्ट करने के लिए लाखों रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो व सीएम फ्लाइंग की टीम ने योजना बनाकर अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा। 

योजना के अनुसार ठेकेदार संदीप कुमार वन अधिकारी के कार्यालय में रिश्वत देने के लिए 3 लाख रुपए लेकर पहुंचता है, लेकिन अधिकारी ने कार्यालय में रुपए लेना उचित नहीं समझा और वह संदीप को लेकर अपने आवास पर आ गया, जहां संदीप ने वन अधिकारी दलीप सिंह को 3 लाख रुपए दे दिए। इसके तुरंत बाद इशारा मिलते ही अधिकारियों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दलीप सिंह को रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके पास से रिश्वत के रुपए भी बरामद किए गए। सीएम फ्लाइंग अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि वन विभाग का अधिकारी एक ठेकेदार से पेंडिंग राशि का भुगतान करने व ब्लैक लिस्ट की गई फर्म को रिवर्ट करने और थाने में दर्ज शिकायत को उठाने के बदले लाखों रुपए की डिमांड कर रहा है। वन विभाग अधिकारी दलीप सिंह को 3 लाख की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया। उसके पास से रिश्वत के 3 लाख रुपए भी घर से बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की चाकू घोंप कर हत्या

Tags:    

Similar News