Charkhi Dadri : शिक्षकों की कमी को लेकर निमड़ बडेसरा के ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला
राजकीय स्कूल में स्टाफ की कमी होने के कारण पढ़ाई कार्य प्रभावित हो रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की।;
Charkhi Dadri : गांव निमड़ बडेसरा के राजकीय स्कूल में स्टाफ की कमी होने के कारण पढ़ाई कार्य प्रभावित हो रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। वीरवार को अभिभावकों ने सरपंच (sarpanch) प्रतिनिधि बिजेंद्र की अगुवाई में पहुंचकर स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी कर रोष जताया।
रोष जता रहे ग्रामीणो ने कहा कि उनके गांव के सरकारी स्कूल में पहली से पांचवी कक्षा तक केवल दो अध्यापक हैं। वहीं कक्षा छह से आठ तक एक ईएसएचएम व एक अतिथि अध्यापक है जबकि चार पोस्ट खाली है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और स्टाफ की कमी के कारण लगातार विद्यालय में छात्र संख्या भी कम होती जा रही है। इसके अलावा विद्यालय में क्लर्क व सफाई कर्मी की भी तैनाती नहीं की गई। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है। सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वे कई बार स्टाफ की नियुक्ति की मांग कर चुके है लेकिन स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने पर मजबूरीवश स्कूल गेट पर ताला लगाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे रोड़ जाम व धरना प्रदर्शन करेंगे।